देहरादून। उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी संगठन ने निगम मुख्यालय को पत्र लिखकर उत्तराखंड परिवहन निगम के सीमित बस बेड़े में से संचालन योग्य बसों को नीलामी पर रोक लगाने की मांग की है। संगठन के महासचिव दिनेश पंत ने कहा कि मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार केवल वही बसें नीलामी के लिए प्रस्तावित की जानी चाहिए, जो संचालन योग्य न हों और जिनकी भौतिक व यांत्रिक दशा खराब हो। उन्होंने नीलामी सूची में शामिल बसों की भौतिक और यांत्रिक दशा की पुनः समीक्षा करने, केवल संचालन योग्य न होने वाली बसों को नीलामी के लिए प्रस्तावित करने, अच्छी स्थिति वाली बसों को नीलामी से हटाकर पुनः मार्गों पर संचालित करने, निगम के बेड़े को सुदृढ़ करने के लिए 500 नई बसों की तत्काल खरीद करने की मांग उठाई है।