हर की पैड़ी और रोड़ी बेलवाला में पार्किंग निर्माण पर रोक
नैनीताल। हाईकोर्ट ने हरिद्वार में हर की पैड़ी और रोड़ी बेलवाला के समीप पार्किंग बनाए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने इन स्थानों पर पार्किंग निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि इन दोनों स्थानों पर पार्किंग निर्माण के टेंडर होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसके चलते इस बार श्रावण मास में कांवड़ियों को दिक्कतों सामना करना पड़ा। हरिद्वार निवासी जय प्रकाश बड़ोनी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि हरिद्वार में हर की पैड़ी गंगा तट समेत कई अन्य जगहों पर हरि गंगा किनारे एकमात्र मैदान में नगर निगम द्वारा पार्किंग बनाई जा रही है। यहां पार्किंग स्थल बनाने से गंगा, मानव, पर्यावरण सहित कई जलीय जीव प्रभावित हो रहे हैं। याचिकाकर्ता ने न्यायालय से निवेदन किया है कि राज्य सरकार को इस क्षेत्र में कोई पार्किंग निर्माण नहीं करने का निर्देश दें। यदि सरकार को हरिद्वार शहर को जाम मुक्त कराना है, तो चौपहिया वाहनों के लिए अन्यत्र पार्किंग बनाने की व्यवस्था की जाए। याचिकाकर्ता ने कहा है कि यह जगह हरिद्वार की आत्मा है।