जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने राष्ट्र विरोधी संगठन पीएफआई की गतिविधियों पर रोक लगाने सहित प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस संबध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजे ज्ञापन में परिषद के सदस्यों ने कहा है कि परिषद लंबे समय से इस संगठन की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग करती आई है, लेकिन केंद्र सरकार मांग को अनसुनी करती गई। जब इस संगठन ने देश के कई राज्यों में कत्लेआम कर दिया, तब जाकर कहीं गृह मंत्रालय को होश आया। भविष्य में इस संगठन की गतविधियों पर केंद्र सरकार को नजर रखनी होगी ताकि देश में अशांति का माहौल न बन सके। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जी के बड़थ्वाल, सी पी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, बलवान सिंह, उमेद सिंह और गोपाल सिंह आदि थे।