चमोली : मौसम विभाग के राज्य में अलर्ट को देखते हुए बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर चमोली जिला प्रशासन ने मंगलवार 12 अगस्त से 14 अगस्त तक रोक लगाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी चमोली जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने मंगलवार को दी। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक चमोली जिले सहित राज्य के अन्य जिलों में बहुत भारी वर्षा की आशंका जताई है। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा, नन्दप्रयाग, बाजपुर और भनेर पानी में बाधित हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए चमोली के जिलाधिकारी ने मंगलवार से लेकर 14 अगस्त तक बदरीनाथ और हेमकुंड की यात्रा पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। भारी वर्षा और सड़कों पर मलबा बोल्डर आने से मंगलवार को चमोली जिले की 20 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध रहीं। ग्रामीणों को आवाजाही करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है जिले में कुछ ऐसी भी सड़कें हैं। जो लम्बे समय से अवरुद्ध हैं निजमूला गौणा ईरानी सड़क 21 जून से बाधित है। गांवों में रोज मर्रे की आवश्यक समाग्री नहीं पहुंच रही है। क्षेत्र के ग्रामीण मातबर सिंह, मोहन सिंह नेगी ने बताया सड़क के बाधित होने से सबसे अधिक परेशानी बीमार और बुजुर्ग लोगों को हो रही है। सलना हेलंग भर्ती सड़क 31 जुलाई से मलबा आने से बाधित है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी ने सड़क निर्माण ऐजेंसी से तत्काल समस्या के समाधान की मांग की है। चमोली जिले में पडेर गांव की सड़क 10 जुलाई से बाधित है। (एजेंसी)