बंदरों ने किया बोलेरो चालक को काटकर जख्मी

Spread the love

बागेश्वर। नगर पंचायत क्षेत्र में कटखने बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को बंदरों ने एक बोलेरो चालक को काटकर जख्मी कर दिया। उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज करवाया। हालांकि अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन नहीं होने के कारण उपचार में दिक्कत हो रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी भी बढ़ रही है। उन्होंने जल्द बंदरों के आतंक से निजात दिलाने और अस्पताल में दवाइयों का पूरा स्टॉक रखने की मांग की है। भराड़ी वार्ड के हुणयाणी निवासी नंदन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह बोलेरो चलाते हैं। शुक्रवार को वह अपनी गाड़ी से उतरकर घर की ओर जा रहे थे कि अचानक दो बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। बंदरों ने उनके पैर, घुटने और जांघ को जख्मी कर दिया। किसी तरह से शोरगुल कर उन्होंने बंदरों को खदेड़ा। जिसके बाद वह तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए। जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और बाहर से रेबीज का इंजेक्शन लाने को कहा। उन्होंने अस्पताल से इंजेक्शन लगाने को कहा तो डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में रेबीज नहीं है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल के बाहर आकर केमिस्ट की दुकान से रेबीज का इंजेक्शन लेना पड़ा। बहरहाल किसी तरह से उपचार कराकर वह घर लौटे। इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, प्रकाश जोशी, सभासद तनुज तिरुवा आदि ने बताया कि अस्पताल में लंबे समय से दवाइयों का टोटा है। इसके बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार बंदर लोगों को काट चुके हैं। जिसके बाद रेबीज की सख्त जरूरत होती है। उन्होंने अस्पताल में जल्द दवाइयों का इंतजाम करने और बंदरों से निजात दिलाने की मांग की। इधर अस्पताल प्रभारी डॉ. बृजेश रावत ने बताया कि सीएमओ कार्यालय को दवाइयों और रेबीज के इंजेक्शन के बारे में लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *