बंदिशों से परेशान खनन कारोबारी पहुँचे एसडीएम दफ्तर
चम्पावत। खनन शुरू होने के बाद से ही तमाम बंदिशों का सामना कर रहे खनन कारोबारी एक बार फिर मंगलवार को एसडीएम दफ्तर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को बताया कि क्रशर की क्षमता पूरी होने के बाद उनका खनन निकासी का कार्य बंद हो गया है। कहा कि प्रशासन क्रशर संचालकों से बात करके स्थिति को सुधारने में उनकी मदद करे। खनन कारोबारी मंगलवार को एकत्र होकर तहसील में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया से मिले। उन्होंने कहा कि क्रशर संचालक क्षमता पूरी होने का हवाला दे रहा है जबकि चूका चल्थी से आ रहे माल को वह लोग ले रहे हैं। शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर ने बताया कि क्रशर से बातचीत कर स्थानीय कारोबारियों के लिए हर रोज तय मात्रा छोड़ी जाए जिससे कारोबारी क्रशर में माल डालकर रोजी रोटी चला सकें। ठेकेदार अशोक मुरारी ने कहा कि आरबीएम और बोल्डर की निकासी बंद होने के बाद रेता बजरी वालों को भी रोका जा रहा जो कि उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पूरी तरह खनन कार्य बंद रखा गया है। इसी तरह एक सप्ताह खनन बंद रखकर क्रशर में क्वांटिटी बढ़ेगी जिसके बाद वाहनों को संचालन किया जाएगा। कारोबारी मनोज गुप्ता ने कहा कि सोमवार तक सभी वाहन बंद रहेंगे। उसके बाद स्थिति को देखते हुए कारोबारी वाहन चलाने पर विचार करेंगे।