बांग्ला नव वर्ष के पहले बैसाख पर निकाला नगर कीर्तन निकाला
रुद्रपुर। बांग्ला नव वर्ष के पहले बैसाख पर समुदाय के लोगों ने पारंपारिक परिधानों में नगर कीर्तन निकाला। इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा और चित्र पर पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। गुरुवार सुबह बंगाली समुदाय के लोगों ने मंडली बनाकर राधा कृष्ण के नाम पर नगर और ग्रामीण क्षेत्र में कीर्तन निकाला। इस दौरान उन्होंने लोगों के घर जाकर हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे हरे कीर्तन कर चावल और दक्षिणा एकत्रित की। लोगों ने कृष्ण भगवान की प्रतिमा समेत सभी मंडली का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। साथ ही कई जगह अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया। इससे पूर्व बंगाली परंपरा के अनुसार एक थाली में राधा-कृष्ण की फोटो, फूल बेलपत्र शंख सिंदूर अगरबत्ती आदि थाली में रखकर राधा कृष्ण का गुणगान कर नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। उधर, वार्ड नंबर एक स्थित नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने सभी मंडली का पूजा अर्चना कर स्वागत किया। यहां अनीमा मंडल, दीपांकर, दिलीप मंडल, कृष्ण पद, ब्यूटी सील, कनुप्रिया शाह, सीखा ढाली, कृपासिंधु राय, सुकुमार सरकार, सत्यजीत विश्वास, प्रभा राय, सुनीता मिस्त्री, रेखा मंडल, अंबिका मंडल, पपीहा मंडल, सरस्वती विश्वास, सविता चटर्जी, प्रियंका सरकार रहे।