जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत भाबर स्थित दुर्गापुरी क्षेत्र से गुरुवार देर रात एक बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी हुई है। व्यक्ति दुर्गापुरी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था।
गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सड़कों पर घूम रहा है। सूचना के बाद पुलिस व खुफिया विभाग की टीम व्यक्ति की तलाश में जुट गई। क्षेत्र में काफी खोजने के बाद व्यक्ति दुर्गापुरी में सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस व खुफिया विभाग ने अपनी हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर व्यक्ति गोल-मोल जवाब दे रहा था। साथ ही उसकी भाषा भी पुलिस के पल्ले नहीं पड़ रही थी। बांग्लादेशी होने का शक होने पर पुलिस ने कुछ लोगों से उसकी भाषा को जानने का प्रयास किया। व्यक्ति ने बताया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है। कुछ माह पूर्व वह दिल्ली आया था। इसके बाद वह कई दिन तक हरिद्वार रहा। हरिद्वार से बस में बैठकर वह कोटद्वार पहुंचा। पकड़े गए बांग्लादेशी की पहचान फारुक पुत्र नियाकत अली के रूप में हुई है। पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि उनकी शादी नहीं है। पुलिस और इंटेलीजेंस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है। व्यक्ति से अब तक कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है।