पंचायत लोकतंत्र की मुख्य इकाई : बंगवाल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल मुख्यालय में उत्तराखंड राज्य ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायतीराज विभाग के तत्वाधन में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभाग के कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गया।
मुख्य प्रशिक्षक उमांशकर बंगवाल ने बताया कि लोकतंत्र की मुख्य इकाई ग्रामसभा की पंचायत होती हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पंचायत से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर बलराम रावत ने कहा कि खण्ड स्तर एवं न्याय पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सभी जनप्रतिनिधियों एवं रेखीय विभाग के कर्मचारी ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत चल रही ग्राम पंचायत विकास योजनाओं को धरातल पर उतार कर 2030 तक शत प्रतिशत विकास लक्ष्यों को पूरा कर सकें। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी, प्रधान संघ अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट, बीडीओ जयपाल सिहं पयाल, प्रोजेक्ट मैनेजर अंकुर बिष्ट, मास्टर ट्रेनर दयाल सिहं रावत, उमाशंकर बंगवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *