बंजा देवी-रिखणीखालमोटर मार्ग: जिंदगी की गाड़ी कब गड्ढों में तब्दील हो जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखण्ड रिखणीखाल के अंतर्गत निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बंजा देवी से रिखणीखाल तक लगभग 28 किमी. सड़क 2018-19 से ही सवारियों और गाड़ियों को हिचकोले खिला रहा है। लगभग साढ़े दस करोड़ की लागत से बनी सड़क का आलम यह है कि लोग कोरोना खौफ के चलते आजकल पैदल नापने में ही आनंद ले रहे हैं। आये दिन सड़क किनारे व बीच में गड्ढे होने से हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं।
कार्यदायी संस्था के कारण जहां सिंचाई खंड पीएमजीएसवाई विभाग से लोगों का भरोसा उठ गया है, वहीं जिंदगी की गाड़ी कब गड्ढों में तब्दील हो जाय यह किसी को पता नहीं। निर्माण कार्य का शुरू से ही यही हाल रहा, स्कवर व पैराफिटों पर जुगाड़ू पत्थर इसकी लापरवाह कार्यशैली को उजागर कर रहे हैं। वहीं सड़क किनारे की नालियां बीच रोड में बह रही हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी का कहना है कि यदि यह कार्य पहले से ही मजबूती से किया होता तो आज यह स्थिति नहीं होती। इस संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड पीएमजीएसवाई को सूचित कर दिया गया है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे़ होने से हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यदि जल्द ही मार्ग कर मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया गया तो कार्यालय में धरना देने को मजबूर होगें। विनीता ध्यानी ने कहा कि कार्यदायी संस्था को अवशेष भुगतान नहीं किया जाना चाहिए।