बंजादेवी-दियोड-रिखणीखाल सड़क टूटी, लोगों को हो रही परेशानी, कई गांव हुए प्रभावित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बंजादेवी-दियोड-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर जवाड़ीरौला के समीप मुख्य सड़क का एक हिस्सा टूट गया है। पहाड़ी से सड़क पर पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है। सड़क टूटने से लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि उक्त मार्ग को पीएमजीएसवाई श्रीनगर गढ़वाल से हटाकर लोनिवि दुगड्डा एवं लोनिवि लैंसडौन को दे देना चाहिए, ताकि इस मार्ग की दशा सुधर सके और आम पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को सुविधा मिल सके।
सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत ने बताया कि इस मार्ग पर रामनगर, नैनीताल, कोटद्वार, रिखणीखाल से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन चलते रहते है। इस मार्ग से गाडियोपुल, कोटडीसैण, पानीसैण, देवियोंखाल मुख्य बाजार सहित दर्जनों गांव द्वारी, जुई, पापड़ी, अंदरगांव, गाजा मुछेलगांव, रजवो, बमनगांव, सिद्धपुर, मेलधार, सिमलगांव, कंडिया, डल्ला, मलनगांव, बडियारगांव व कई छोटे-छोटे बाजार जुड़े हुए है। यह मार्ग क्षेत्र के यातायात का मुख्य मार्ग का और इस मार्ग से कई ब्रांच सड़कें जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है, किसान प्रतिदिन रामनगर,कोटद्वार से जुड़े रहते है, इस मार्ग पर जगह-जगह खड्डे पड़े हुए है और स्कपर एवं दीवार भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे प्रतिदिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यह मार्ग पीएमजीएसवाई श्रीनगर गढ़वाल के अन्तर्गत आता है, श्रीनगर की दूरी अधिक होने के कारण इस मार्ग पर विभागीय अधिकारियों का आवागमन कम ही हो पाता है। उन्होंने सरकार से इस मार्ग को लोनिवि दुगड़डा एवं लोनिवि लैंसडौन को देने की मांग की है।