शाखावार मेले आयोजित करेंगे बैंक शाखाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी:
मुख्य विकास विकास अधिकारी पौड़ी अपूर्वा पांडे के निर्देशन पर जनपद के राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वंय सहायता समूहों के सी.सी.एल. स्वीकृत करने के उदेश्य से समस्त विकास खंडों में चिन्हित बैंक शाखाओं द्वारा शाखावार मेले आयोजित किये जायेगें। ऋण वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाने व शासन से प्राप्त ऋण वितरण के लक्ष्यों की पूर्ति समयान्तर्गत सुनिश्चित करने हेतु बैंक शाखाओं में लंबित आवेदन पत्रों को ऋण मेले में स्वीकृत एवं ऋण वितरण करने हेतु विकासखण्ड वार ऋण मेला रोस्टर जारी किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, वित्त समन्वयक उपासक व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि नोडल अधिकारियों व ब्लॉक मिशन प्रबंधक व बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए विकासखण्डवार शिविर लगाने, लोगों को स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने व लोगों को ऋण आवेदन करने के लिए फार्म भरवाने संबंधित आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे ऋण मेलों का लाभ अधिक से अधिक लोग ले पायें।