जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ओर से 132 लाभार्थियों को 17 करोड़ से अधिक का ऋण दिया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं से बैंक की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की गई। कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर मुनाफा देने के लिए बैंक कई योजनाएं चला रहा है।
दुर्गापुरी स्थित एक बारातघर में ऋण मेले का आयोजन किया गया। कोटद्वार क्षेत्र में संचालित हो रही बैंक की सात शाखाओं के माध्यम से आवेदकों को ऋण दिया गया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने उपभोक्ताओं को बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पौड़ी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण गोयल ने कहा कि बैंक उपभोक्ताओं के हित में कई योजनाएं चला रहा है, इससे उपभोक्ता पैसों की बचत के साथ ही बेहतर मुनाफा भी ले सकते हैं। इस मौके पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पौड़ी क्षेत्रीय कार्यालय के ऋण प्रभारी अधिकारी जितेंद्र सिंह असवाल, शाखा प्रबंधक सिंधुजा सिंह, नीरज कुमार, जयेंद्र सिंह नाकोटी, मोहम्मद इब्राहिम, प्रेमंजली, मुकुल मिश्रा, शैलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।