हरिद्वार। बैंक यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को सभी केंद्रीय बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन से संबद्ध उत्तरांचल बैंक एम्प्लॉयज यूनियन के बैनर तले शहर के विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने रानीपुर मोड़ में केनरा बैंक की प्रेमनगर शाखा पर एकत्रित होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। उत्तरांचल बैंक एम्प्लॉयज यूनियन के जिला सचिव राजकुमार सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में स्टील, खनिज संसाधन, कोयला, पेट्रोलियम, रक्षा, रेडियो, हवाई अड्डों, राज्य सरकारों के कर्मचारियों और स्वतंत्र ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल की। कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से जन विरोधी, आर्थिक विरोधी और कॉरपोरेट घरानों के हित में बनाए जा रहे श्रम कानूनों का विरोध किया गया।