जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। निजीकरण के खिलाफ बैंकों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। जिससे बैंकों में कामकाज बंद रहा। बैंक पहुंचे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। निजीकरण की घोषणा के खिलाफ बीते सोमवार से सरकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर है। लगातार चार दिनों से बैंक बंद होने से लोगों को समस्याएं हुई। जिले के सतपुली, पाबौ, धुमाकोट, नैनीडांडा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंकों के बंद रहने से ग्रामीणों को समस्याएं हुई। शहर में मंगलवार को भी एसबीआई, पीएनबी आदि बैंकों में ताले लटके रहे। बैंक पहुंचे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।