ऋषिकेश। आईडीपीएल क्षेत्र में हरिद्वार रोड निवासी एक शख्स को फेसबुक पर पंजाब नेशनल बैंक के विज्ञापन पर इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने की कोशिश भारी पड़ गई। उन्होंने ऑनलाइन एक फार्म भरा। इसके बाद उनके बैंक खाते से करीब 11 लाख रुपये की रकम साफ हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुभाष चंद ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने फेसबुक पर पीएनबी बैंक के विज्ञापन पर इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए एक फार्म भरकर डाला। इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई। उक्त अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक का वरिष्ठ अधिकारी बताया। इस बीच अलग-अलग समय में उनके बैंक खाते से 11 लाख 41 हजार 500 रुपये की रकम कट गई। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।