एक साल से बंद है रसियामहादेव में बैंक सेवा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल के दूरस्थ क्षेत्र रसियामहादेव में भारतीय स्टेट बैंक बीरोंखाल द्वारा खोला गया सेटेलाइट बैंक पिछले एक साल से बंद पड़ा है। इससे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा हैं। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी की यदि शीघ्र सेटेलाइट बैंक में लेनदेन की व्यवस्था नहीं की गई गया तो मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। ग्वीन मल्ला निवासी दलीप सिहं रावत ने बताया कि पंद्रह हजार आबादी वाले इलाके के लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक बीरोंखाल ने एक दशक पूर्व रसियामहादेव में सेटेलाइट बैंक खोला था परंतु एक साल से बैंक में ताला लगे होने से लोंगों को इसका फायदा नही मिल रहा हैं। एसबीआई के उप महाप्रबंधक देहरादून कमलेश राणा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उन्होनें कार्यभार संभाला है। मामला संज्ञान में आ गया हैं। आगे की कार्रवाई की जाएगी।