बैकों की मनमानी से डीएम हुई नाराज
नई टिहरी। बैंकर्स की जिलास्तरीय सलाहकार और समीक्षा समिति की बैठक में बैंकों की मनमानी खुल कर सामने आई। डीएम इवा श्रीवास्तव द्वारा ली जा रही इस बैठक में बैंक आफ बड़ोदा और आईडीबीआई बैंक का कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। डीएम ने पिछली बैठक के मिनट 15 दिनों के बाद उपलब्ध कराने पर एलडीएम की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुये कार्य प्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी। डीएम ने सख्ती दिखाते हुये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बैंकों में लंबित व निरस्त प्रकरणों पर कारण सहित बैंकों से 10 दिसंबर तक जानकारी देने की हिदायत दी। आये दिन बैंकों के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण आवेदनकर्ता बेरोजगारों और प्रवासियों को परेशान करने की शिकायतें आती रही हैं। बैंकों की मनमानी का रवैया डीएम की बैंकर्स समीक्षा बैठक में भी खुलकर सामने आया है। बैंकों की मनमानी के आगे जिला प्रशासन के आदेश भी बौने नजर आते हैं। बैंकर्स की बैठक में डीएम इवा श्रीवास्तव ने बैंकों के सहयोग से संचालित की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है, लिहाजा इस योजना के तहत प्राप्त ऋण आवेदन प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किये जायें। उन्होंनें बैंक प्रबन्धकों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों की बैंकों से ब्रांचवार सूची 10 दिसंबर तक मांगी। जिसमें प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष निरस्त किये गये आवेदनों की सूची, निरस्त किये जाने के कारणों सहित एवं लम्बित आवेदनों की सूची आवेदन लम्बित रखे जाने के कारणों सहित महाप्रबन्धक उद्योग की ई-मेल आईडी पर निर्धारित प्रारूप में प्रेषित करने के निर्देश दिये। सीडीओ को तत्काल निर्धारित प्रारूप तैयार कर बैंकर्स को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। डीएम ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों के कार्ड बनाये जाने को व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का के तहत किसानों का बीमा करवाये जाने को एसबीआई व अन्य बैंक प्रबन्धकों को कृषि एवं उद्यान विभाग के साथ समन्वय बनाकर कैंप लगाकर काम करने के निर्देश दिये। बैठकों के मिनटस में देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुये डीएम ने 30 नवम्बर तक इस बैठक के मिनटस उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सभी बैंकों की बैठक में उपस्थिति सुनिश्चत कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ अभिषेक रूहैला, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, बीएस चौहान, सीएओ जेपी तिवारी, महाप्रबन्धक उद्योग महेश प्रकाश आदि मौजूद रहे।