बनकोट-बटगेरी-सप्तेश्वर तक बनेगी पक्की सड़क
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-बागेश्वर की सीमा में बसे बनकोट-बटगेरी-सप्तेश्वर तक जल्द ही नौ किमी सड़क बन जाएगी। इससे 10 से अधिक गांवों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सकेगा। शनिवार को विधायक मीना गंगोला ने बनकोट-बटगेरी-सप्तेश्वर की नौ किमी सड़क के सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क 6करोड़ 64 लाख की लागत से बनाई जा रही है। सड़क में डामरीकरण की क्षेत्रीय लोगों की 20 साल पुरानी मांग पूरी हुई है। सड़क के बन जाने से बटगेरी, सिरसोली, बनकोट, पलतोड़ी, भट्टीगांव, रूंगरी, बाशिखेत आदि क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कैलाश पंत, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवींद्र बनकोटी, भूपेश बनकोटी, सूरज बनकोटी, अभिनेष बनकोटी, गोविंद मेहता, बलराज बनकोटी, प्रमोद बनकोटी, महेश कुमार, मोहन जोशी, रेखा डसीला, गोविंद पांडेय मौजूद रहे।