बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों ने किया पौधा रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों ने आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर में पौधा रोपण अभियान चलाया। इस दौरान लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।
आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैंक के मुख्य प्रबंधक महेश प्रकाश नौटियाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए। बिना पर्यावरण संरक्षण हम धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। अभियान के दौरान 20 से अधिक छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डा.सुभाष चंद्र ढौंडियाल, सीडीओ पौड़ी अरूण कुमार धस्माना, वरिष्ठ प्रबंधक चंद सिंह रावत, वरिष्ठ प्रबंधक हेमा मेहता, सीता गुप्ता, पीयूष सिंह, दिव्यांशु रावत, आंचल गोसाईं, पायल रावत, आयुष गोसाईं, आदित्य गोसाईं, अनीसा रावत, सुहानी नेगी, लाकी बिष्ट,मयंक बिष्ट आदि मौजूद रहे।