नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित ने सोमवार को सीएसआर के माध्यम से कार्य कराये जाने को लेकर बैंकर्स के साथ बैठक की। डीएम ने विभिन्न बैंकों के संबंधित अधिकारियों को संबंधित बैंकों को सीएसआर मद में आंवटित धनराशि से अच्छे एवं बड़े कार्य करवाने को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि उच्च स्तर पर समन्वय कर सीएसआर मद से जनपद के रिमोट एरिया में मिनी ब्रांच एवं एटीएम खोलने, किसी स्कूल को चिन्ह्ति कर उसमें समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे बड़े प्रस्ताव भेजने को कहा। एलडीएम को माह फरवरी में पुन: सीएसआर फंड को लेकर बैठक आयोजित करवाने को भी निर्देशित किया। बैठक में एलडीएम मनीष मिश्रा सहित विभिन्न बैंकों के कर्मियों में महादेव जोशी, दीपम कैन्तुरा, सुमित रावत, विक्रान्त सेहरावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)