बनखुरी- थालाबैंड सड़क निर्माण के कारण 3परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त
चमोली। लोक निर्माण विभाग की बनखुरी- थालाबैंड सड़क निर्माण के कारण गांव के तीन परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त होने से वे बेघर हो गए हैं। उन्होंने गांव में अन्य लोगो के घरों में शरण ले रखी है, लेकिन लोनिवि पोखरी मकान की क्षतिपूर्ति देने के बजाय नींद में है। बनखुरी-थालाबैंड सड़क निर्माण के कारण तीन परिवारों की दिनेश सिंह,राकेश सिंह व रघुवीर सिंह की बीस कमरों का दो मंजिला आवासीय लिंटर वाला मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, उन्होंने कहा कि लोनिवि व तहसील प्रशासन ने इस मकान का संयुक्त निरीक्षण किया है। और तहसील प्रशासन की ओर से प्रभावित मकान का निरीक्षण कर 23 सितंबर 2019 को लोक निर्माण विभाग पोखरी को भूमि-भवन की क्षतिपूर्ति के लिए पत्र दिया है,लेकिन लोक निर्माण विभाग पोखरी है कि किसी की नहीं सुनता। उधर लोनिवि के इंजीनियरों से मामले की जानकारी के काफी प्रयास किए, न तो वे ऑफिस में मिले ओर नही फोन से संपर्क हो सका।