जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एक दिन पूर्व शहर में प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वालो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मांस के गोमांस होने की बात कबूली।
बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश की ओर से एक व्यक्ति मोटर साइकिल में प्रतिबंधित मांस लेकर आ रहा था। गोसेवकों ने दिल्ली फार्म के समीप जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह मोटर साइकिल दौड़ते हुए बालासौड़ तिराहे से देवी रोड की ओर चला गया। पीछा करते हुए जैसे ही गो-सेवकों ने उसे रोका वह मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गया। साथ ही मोटर साइकिल में थैलों में भरा मांस भी सड़क पर बिखर गया। आक्रोशित गो-सेवकों ने मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया था। घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश, जिला बिजनौर, नजीबाबाद, घनसी निवासी अफजल के रूप में हुई। बुधवार सुबह आरोपित को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने गोवंध कर मांस तस्करी करना कबूला है।