आचार संहिता लागू होते ही सरकारी संपंति से हटे बैनर व पोस्टर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता के लगते ही आयोग के निर्देशों पर सरकारी सम्पत्ति से बैनर-पोस्टरों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई। आयोग ने आचार संहिता लगते ही 24 घंटे के भीतर सरकारी भवनों से प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश दिए थे। पौड़ी के एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र से शनिवार शाम से प्रचार सामग्री को हटाने की कार्रवाई अमल में लानी शुरू कर दी गई है। रविवार को भी सरकारी भवनों से प्रचार सामग्री हटाने काम किया गया।
बताया कि अभी तक पालिका क्षेत्र से ही 26 भवनों पर लगाए गए 610 बैनर, 385 होल्डिंग, 17 कटआउट, 3059 पंपलेट, 2610 पोस्टर, 1275 झंडे हटाने सहित 315 वॉल पेंटिंग को हटा दिया गया है। आयोग के निर्देशों के तहत यह काम किया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों को देखा जा रहा है।