जौलकांडे के 36 संक्रमित परिवारों को बांटा राशन व मास्क

Spread the love

बागेश्वर। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमित गांव में जाकर पीड़ित परिवारों को राशन वितरण किया। यह राशन उन्हें समाजसेवी भैरवनाथ टम्टा ने उलब्ध कराया। कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भी उनके प्रति भी आभार जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तक प्रशासन गांव में राशन बांटने नहीं पहुंचा, जबकि गांव में गरीब तबके लोग अधिक रहते हैं। इसकी सूचना भी उन्होंने जिलाधिकारी को दे दी है। जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को कोरोना संक्रमित गांव जौलकांडे पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने ग्राम प्रधान प्रिया उप्रेती से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह राहत सामग्री समजसेवी टम्टा ने भेजी है। प्रधान ने बताया कि गांव में 55 परिवार संक्रमित हैं। ग्राम प्रधान, नरेश उप्रेती और सरपंच की देखरेख में 36 परिवारों में राशन बांटा गया। जोशी ने कहा कि जो परिवार छूट गए हैं उन्हें जल्दी दिया जाएगा। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला महामंत्री बबलू नेगी, अंकुर उपाध्याय, उमेश मनराल, नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *