खड़ी क्षेत्र के जरुरतमंद ग्रामीणों को बांटी रसद
नई टिहरी। करोना संक्रमण काल में बाहरी क्षेत्रों में रोजगार करने वाले कई लोग अपने गांवों तथा क्षेत्र के जरुरत मंद ग्रामीणों की मदद के लिये आगे आकर उनको जरुरत का सामान बांट रहे हैं। ऐसे लोगों में खाड़ी क्षेत्र के युवा शैलेंद्र पंवार भी शामिल है, जो ऋषिकेश में नौकरी करते हैं। उन्होंने करोना काल में समस्याओं से जूझ रहे खड़ी क्षेत्र के पिपलेथ, कुमाली, रामपुर, चिडियाली, कोटी, स्वीर, भण्डार गांव में जरूरत मंद ग्रामीणों को राशन किट, मास्क ,सेनेटाइजर व दवाइयां देकर उनकी मद्द की। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक क्षेत्र और गांव के सक्षम लोग अपने गांवों की जिम्मेदारी लेकर एक दूसरे की मदद करें तो करोना महामारी के इस संकट काल से हम जल्दी बाहर आ सकते हैं। इस मौके पर पूर्व जिपंस अनिल भण्डारी, अरविंद कोठियाल, राजवीर भण्डारी, शिशपाल सजवाण, सुरजीत रौतेला, आदि मौजूद थे।+