बार एसोसिएशन ने जीता क्रिकेट का फाइनल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार प्रेस क्लब की ओर से पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुधींद्र नेगी की स्मृति में राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम में सदभावना मैत्री मैच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बार एसोसिएशन के नाम रहा। इस दौरान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर आयुक्त पीएल शाह ने खिलाड़ियों का परिचय करवाते हुए किया। प्रतियोगिता में पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मुकाबला बार एसोसिएशन कोटद्वार व एलआईयू के मध्य खेला गया। जिसमें बार एसोसिएशन ने एलआई को पराजित किया। दूसरा मुकाबला लायंस क्लब डिग्निटी व इलेक्ट्रानिक मीडिया के मध्य खेला गया, जिसमें लायंस क्लब ने जीत दर्ज की। सेमीफाइनल मुकाबला बार एसोसिएशन व प्रेस क्लब कोटद्वार के मध्य खेला गया, जिसमें बार एसोसिएशन ने जीत दर्जकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला लायंस क्लब डिग्निटी व बार एसोसिएशन कोटद्वार के मध्य खेला गया। जिसमें बार एसोसिएशन ने जीत दर्ज की। बार एसोसिएशन के जितेंद्र रावत को बेस्ट बालर व लायंस क्लब डिग्निटी के हितेश को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज से पुरस्कृत किया गया। बार एसोसिएशन के राजीव पटवाल को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। मैच में अजय कुमार व दिनेश पाल ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस मौके पर अजय खंतवाल, विमल ध्यानी, अनुपम भारद्वाज, सुभाष नौटियाल, दीपक सुयाल, आशीष बलोधी, विवेक वनियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *