हाईकोर्ट के नव नियुक्त न्यायमूर्तियों का बार ने किया सम्मान

Spread the love

नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को नवनियुक्त न्यायाधीशों का सम्मान किया गया। इस दौरान न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा ने सामान्य आदमी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया। बार सभागार में आयोजित कार्यक्रम हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, पूर्व अध्यक्ष अवतार सिंह रावत व वरिष्ठ अधिवक्ता आईपी कोहली ने नव नियुक्त न्यायमूर्तियों को पुष्पगुच्छ भेंट किया। तीनों न्यायाधीशों ने बार एसोसिएशन का आभार जताया। बार अध्यक्ष ने कहा कि बार के प्रयासों से उच्च न्यायालय को तीन न्यायाधीश मिले हैं। यह सभी के लिए उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अब वादकारियों को शीघ्र न्याय मिल सकेगा। सभा को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने कहा कि न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अपने जूनियर अधिवक्ताओं का सहयोग करें, जिससे वह बेहतर सेवा कर सकें। न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने कहा कि नए युवा अधिवक्ता प्रतिभा के धनी हैं, उन्हें मेहनत से काम करना चाहिए। जिससे वे न्यायिक सेवा में लंबा सफर तय कर सकेंगे। न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा ने कहा कि सामान्य आदमी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन बार महासचिव विकास बहुगुणा ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, राजेंद्र डोभाल, डीके शर्मा, अवतार सिंह रावत, एमएस त्यागी, केएस रौतेला, सय्यद नदीम मून, भुवनेश जोशी, संजय भट्ट, ललित सामंत, डीसीएस रावत, डीएस मेहता, वीरेंद्र रावत, राजेश जोशी, डॉ. कैलाश तिवारी, योगेश पचोलिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *