खूनीबड़ में बारात घर का हुआ लोकार्पण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए वह गंभीरता से कार्य कर रही है। कहा कि जनता के बीच जाकर जनता की समस्या को सुनते हुए उसका निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 27 दुर्गापुर में अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र खूनीबड़ में बारातघर का लोकार्पण किया।
लोकार्पण से पूर्व विस अध्यक्ष ने बारातघर प्रांगण में लगी गुरु रविदास व संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बारात घर खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया था। करीब 15 लाख रुपये की लागत से इसकी मरम्मत करवाई गई। कहा कि कुछ माह पूर्व भ्रमण के दौरान वह क्षेत्र में पहुंची थी और उनकी मुलाकात प्रेमवती देवी से हुई, जिन्होंने उन्हें बारातघर की स्थिति से उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने बारातघर मरम्मत का आश्वासन दिया था और आज वह वादा पूरा हो गया। कहा कि क्षेत्र में रहने वाली हंसलता देवी, नीतू देवी ने भी बारातघर मरम्मत का आग्रह किया था। इस मौके पर पार्षद श्रीधर केष्टवाल, विधायक प्रतिनिधि नगर निगम कमल नेगी, प्रमोद केष्टवाल, हरि सिंह, सिमरन बिष्ट, मनमोहन सिंह, मुकुल नेगी, सतीश गौड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *