बाराकोट आईटीआई में अतिरिक्त विषय खोलने की मांग
संवाददाता, चम्पावत। बाराकोट आईटीआई में विषयों को बढ़ाने की मांग को लेकर लोगों ने निदेशक को ज्ञापन भेजा। लोगों ने इलेक्ट्रीशियन और कम्प्यूटर आपरेटिंग की कक्षाएं इसी सत्र से चालू करने की मांग की। बाराकोट के ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली के नेतृत्व में निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी को भेजे गए ज्ञापन में लोगों ने कहा बाराकोट में बाहर से आने वाले प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन और कम्प्यूटर ऑपरेटिंग विषय खुलने चाहिए। कहा पूर्व में भी उन्होंने अतिरिक्त विषयों को खोलने की मांग को लेकर पत्राचार किया था, लेकिन अब तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने कहा प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अतिरिक्त विषय खोलने आवश्यक हैं।