बाराकोट को मिला आपातकालीन 108 सेवा वाहन, विधायक ने किया शुभारंभ

Spread the love

चम्पावत। विकास खंड बाराकोट को स्थाई रूप से 108 आपाताकालीन सेवा का तोहफा मिल गया है। बाराकोट क्षेत्र के लोग लंबे समय से लोग आपातकालीन सेवा वाहन की मांग कर रहे थे। उधर, बाराकोट में शोपीस बनी सामान्य एंबुलेंस को संभवतº सोमवार को जिला मुख्यालय में खड़ा दिया जाएगा। लोगों की मांग को देखते हुए पिछले माह ही स्वास्थ्य विभाग ने बाराकोट में एक नई एंबुलेंस का भव्य उदघाटन किया था। उस एंबुलेंस में कोई उपकरण और स्टाफ नहीं दिया गया था। बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने 108 के जिला समन्वयक के माध्यम से राज्य स्तर को पत्र भिजवाकर नया आपाकालीन वाहन शीघ्र भेजने की मांग रखी थी। शनिवार को 108 सेवा का वाहन चम्पावत पहुंच गया था। रविवार को विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने 108 आपातकालीने सेवा वाहन का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा बाराकोट क्षेत्र से अब गंभीर मामलों के अलावा गर्भवती महिलाओं, दुर्घटनाओं और आपदा के वक्त यह वाहन मील का पत्थर साबित होगा। इस वाहन में नियमित तौर पर स्टाफ और उपकरण रहेंगे। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सीएमएस डॉ. मंजीत सिंह, आपातकालीन सेवा समन्वयक भास्कर शर्मा, नवनीत गहतोड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश राय, बहादुर फर्त्याल, राजू अधिकारी, धर्मेंद्र, मुकेश कुमार, महावीर अधिकारी, पंकज जोशी, कल्याण सिंह, महेश अधिकारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *