भरदार क्षेत्र में पेयजल का संकट गहराया
रुद्रप्रयाग। भरदार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों पेयजल का संकट गहरा गया है। कई स्थानों पर हैंडपंप से ग्रामीण प्यास बुझा रहे हैं साथ ही दूर दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जल संस्थान से शीघ्र पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। भरदार क्षेत्र के घेंघडखाल, सौंराखाल, क्वीलाखाल, दरमोला, स्वीली-सेम, जवाडी, रौठिया, कांडा, डुंगरी सहित कई गांवों में पानी का संकट बना है। पेयजल योजनाओं पर पानी की मात्रा लगातार कम हो रही है। शीतकाल में ऐसी स्थिति है तो ग्रीष्मकाल में यहां और भी विकट हालात बन जाते हैं। गांवों से दूर स्रोतों पर ग्रामीणों की पानी जुटाने के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं। इसके साथ ही भरदार क्षेत्र के सड़क से जुड़े कई गांव हैंडपंप के पानी जुटा रहे हैं। इन गांवों में ग्रामीणों को पीने के पानी के साथ ही मवेशियों को पानी जुटा काफी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण रविन्द्र पंवार, राजेन्द्र कप्रवान, पुष्पानंद डिमरी, रमेश सिंह ने कहा कि बीते लंबे समय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पानी की दिक्कत बनी है जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि ग्रामीणों को पानी के लिए रतजगा भी करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत जल संस्थान को कई बार अवगत कराया गया किंतु कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र रौठिया-जवाडी पेयजल योजना पर पानी की सप्लाई शुरू करने की मांग की है। इधर जल संस्थान के ईई संजय सिंह ने बताया कि पेयजल संकट से निजात दिलाने के विभागीय स्तर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।