बरेली के अजय प्रताप ने यात्रा व्यवस्थाओं को बताया बेहतर

Spread the love

12 वर्षों से कर रहे बाबा केदारनाथ के दर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा का शुभारंभ 10 मई से शुरू हो गया है। बरेली निवासी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि वह श्री केदारनाथ धाम में 12 वर्षों से लगातार दर्शन करने आ रहे हैं। इस वर्ष केदारनाथ यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक बेहतर ढंग से व्यवस्थाएं की गई हैं तथा कई विकास कार्य जिला प्रशासन द्वारा किए गए हैं, जिसमें रोड का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए हैं। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की अपील की है।
केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में जनपद रुद्रप्रयाग निवासी दिनेश उनियाल ने कहा कि वह बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम उच्च हिमालय क्षेत्र में अवस्थित है, यहां विषम कठिन परिस्थितियों के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक बेहतर ढंग से निर्माण कार्य इतने कम समय में किए गए हैं जो कि एक बहुत सराहनीय कार्य है तथा यात्रा विधिवत एवं बेहतर ढंग से सुचारू रूप से संचालित होगी। उन्होंने केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि केदारनाथ धाम उच्च हिमालयी क्षेत्र है, यहां मौसम पल-पल खराब होता रहता है तथा सभी यात्री अपनी पूर्ण तैयारी के साथ गरम कपड़ों को लेकर बाबा केदार के दर्शन करने आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *