देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ और रायपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरेली के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तस्कर से 102 ग्राम समैक (हेरोइन) बरामद की गई। जिसकी कीमत तीस लाख रुपये होने का दावा किया गया है। दून में स्मैक की डिलीवरी तोहिद नाम के व्यक्ति को होनी थी। आरोपी से उसका नंबर पुलिस को मिला। तोहिद की तलाश शुरू कर दी गई है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बरेली के स्मैक तस्कर के दून में स्मैक की डिलीवरी लेकर आने की सूचना मिली। आरोपी का बुधवार देर शाम सहस्रधारा रोड इलाके में होने का पता लगा। रायपुर थाना पुलिस को साथ लेकर टीम बनाई गई। टीम ने सहस्रधारा रोड पेरिस विहार जाने वाली गली के पास खाली प्लाट से धीरेंद्र कुमार उम्र 46 वर्ष निवासी गंगोत्री विहार, निकट क्लासिक अपार्टमेंट मूल निवासी राजीव नगर नकटिया थाना कैंट बरेली को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया। उसके पास मिले बैग से स्मैक बरामद हुई। आरोपी को रायपुर थाने ले जाकर उसके खिलाफ मयूर विहार चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तोहिद नाम के व्यक्ति के संपर्क में है। बरेली में तोहिद के संपर्क वाले व्यक्ति से स्मैक लेकर आरोपी उसे तोहिद को देने पहुंचा था। आरोपी अपने व्हाट्सएप कई लोगों के संपर्क में था। उनसे भी नशा तस्करी को लेकर पूछताछ की जाएगी।