बारिश बर्फबारी से किसानों से चेहरे खिले
नई टिहरी। रविवार रात से हो रही बारिश के बाद जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आ गई है। कई स्थानों पर हुई बारिश बर्फबारी से किसानों से चेहरे खिल गए हैं। जानकार बारिश और बर्फबारी को गेंहू की फसल की बुआई के लिए अच्छा मान रहे हैं।
बीते रविवार देर रात्रि को मौसम ने अचानक करवट ली और कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। अचानक हुई बारिश से जहां जिले भर में ठंड बढ़ गई है, वहीं ऊंचाई वाले स्थानों पर सीजन की पहली बर्फबारी भी हुई। जिले के धनोल्टी, कद्दूखाल, सुरकंडा देवी मंदिर की पहाड़ियों पर रविवार सुबह बर्फबारी हुई। हालांकि बर्फ ज्यादा देर नहीं टिक पाई, लेकिन बारिश व बर्फबारी होने से कास्तकारों के चेहरों पर खुशी देखी जा सकती है। चंबा-मसूरी फलपट्टी के काश्तकार अनिल रमोला का कहना है कि लंबे समय से बारिश न होने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पाई थी। जिससे खेतों में गेहूं की फसल की बुआई करने में दिक्कतें हो रही थी। लेकिन अब बारिश व बर्फबारी होने से खेतों में फसल बोई जा सकती है।