बारिश के पानी की निकासी का उचित प्रबंध करें : डीएम
बागेश्वर। डीएम ने लोनिवि, एनएच और नगर पालिका को निर्देश दिए कि वह बारिश के पानी की निकासी का उचित प्रबंध करें। मंडलसेरा में हो रहे जलभराव का समय पर हल निकाले। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। शुक्रवार को कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि बारिश के दिनों में मंडलसेरा में जलभराव की स्थिति बढ़ जाती है। नगर पालिका, लोनिवि मिलकर समस्या का समाधान करें। ऊपरी छोर में बहने वाले नालों की स्थिति का निरीक्षण कर बेहतर कार्ययोजना बनाएं। सिंचाई विभाग के ईई को निर्देश दिए कि वह मंडलसेरा क्षेत्र में बहने वाले नालों के ऊपरी छोर पर चैकडैम बनाएं। उन्होंने लोनिवि को अपनी सड़कों के किनारे पानी निकासी के लिए पक्की नाली व कलमठ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि नाली निर्माण में कहीं विवाद हो रहा है तो ईओ नगर पालिका, सभासद आदि कमेटी बनाकर समस्या का समाधान ढूंढें। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बिलौना और विद्युत विभाग कार्यालय सैंज के समीप बंद कलमठों को खोलें। बैठक में सीडीओ डीडी पंत, एडीएम राहुल कुमार गोयल, एसडीएम बागेश्वर राकेश चंद्र तिवारी, ईई सिंचाई विभाग एके जॉन, ईई ऊर्जा निगम भाष्करानंद पांडे, लोनिवि संजय पांडे, ईओ नगर पालिका राजदेव जायसी, तहसीलदार नवाजिश खलिक आदि मौजूद रहे।