बारिश से मिली उमस में राहत
चम्पावत। नगर में बुधवार को तेज धूप के बीच अचानक बारिश आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। इस दौरान बाजार में खरीदारी को आए कई
लोग बरसात से भीग गए। साथ में तेज हवा चलने से नगरवासियों को राहत मिली है। मंगलवार को नगर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री
सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर को अचानक बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। पिछले तीन
दिनों से नगर में पारा 40 के आसपास रहा है। लोगों को जरूरी कार्य से बाहर जाने में भी गर्मी डरा रही है। अचानक और तेज हुई बारिश से नगर के लोगों को गर्मी
से काफी हद तक निजात मिली है। बारिश से बचने को लोग व्यापारियों के प्रतिष्ठान में बैठते नजर आए।