संवाददाता, चम्पावत। पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पेयजल जल का संकट भी उत्पन्न हो गया है। बारिश के कारण जहां लोगों को पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से भी राहत मिली है। वहीं शारदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। दो दिन से हो रही बारिश और ठंडी हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया है। नगर में कई जगहों पर जलभराव की समस्या हो गई है। जिससे आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजारों में भी आम दिनों की तुलना में भीड़ कम रही। जिस कारण व्यापारी दुकान में बैठकर ग्राहकों का इंतजार करते दिखाई दिए। इधर,पहाड़ो में भी हो रही बारिश के चलते शारदा नदी का जल स्तर बढ़ गया हैं। जल स्तर बढ़ने से पूर्णागिरि मार्ग से लगे कई ग्रामीण क्षेत्रों में भू-कटाव शुरू होने से भी ग्रामीणों को चिंता सताने लगी है। पूर्णागिरि मार्ग से लगे ग्रामीणों को उचौलीगोठ, थ्वालखेड़ा, गैड़ाखाली, खेतखेड़ा, बसानीगोठ, नायकगोठ के लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है।