शिलापट तोड़ने के मामले में कांग्रेस पर बरसीं भाजपा विधायक मुन्नी देवी शाह
चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड में शिलापट को कांग्रेस के जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा तोड़े जाने के मामले में विधायक मुन्नी देवी शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। विधायक ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है। थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि कांग्रेस के जिला पंचायत उपाध्यक्ष धर्मशाला को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। जबकि हकीकत है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अभी डीपीसी के सदस्य ही नहीं है। डीपीसी में चमोली के तीनों विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। ऐसे में उपाध्यक्ष ने कैसे योजना स्वीकृत की यह सवाल है। जबकि इस धर्मशाला निर्माण के लिए उन्होंने स्वयं तीन लाख की धनराशि स्वीकृति कराई। ऐसे में जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा शिलापट को तोड़ा जाना लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है। मुन्नी देवी शाह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस केवल नकारात्मक राजनीति कर रही है। जनता भाजपा के कामों के साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार के बेहतर कामों के साथ आ रही है। जिससे कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है।