जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरूकुल महाविद्यालय में बसंतोत्सव उल्लास के साथ मनाया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में गायत्री महामृत्युजंय महायज्ञ से लेकर योग सम्मेलन आयोजित किए जाएगे। बसंतोत्सव में भीम पावर योग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक डा. धर्मेंद्र बालियान ने बताया कि एक फरवरी से गायत्री महामृत्युजंय महायज्ञ करवाया जाएगा। दो फरवरी से योग सम्मेलन आयोजित करवाया जाएगा। तीन फरवरी से गुरूकुल ब्रह्मचारियों के माध्यम से भजन, संगीत व योग कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे।