बेस अस्पताल से रैफर एक और मरीज की मौत
पौड़ी जिले में कोरोना वायरस के 11 नये मामले आये
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार राजकीय बेस अस्पताल से रैफर एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। मरीज की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई। राजकीय बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि नजीबाबाद रोड़ निवासी 54 वर्षीय पुरूष का विगत गुरूवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज की कोरोना जांच की गई। जांच रिपोर्ट में मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जिस पर मरीज को अस्पताल में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। जहां मरीज की तबीयत बिगड़ने पर एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया। डॉ. काला ने मरीज के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि मरीज में डेगूं संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में मरीज की मौत हो गई है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के 11 नये मामले सामने आये है। जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2620 हो गई है। गत शनिवार को जिले में 45 नये मामले सामने आये थे, जबकि शुक्रवार को 14 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज आये थे।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जानकारी नगर कोटद्वार निवासी 36 वर्षीय महिला, कोटद्वार निवासी 50 वर्षीय पुरूष, छोरा कामदी पौड़ी निवासी 31 वर्षीय पुरूष, एकेश्वर ब्लॉक के सिमार गांव निवासी 45 वर्षीय पुरूष, न्यू डांग श्रीनगर निवासी 56 वर्षीय पुरूष, शक्ति विहार श्रीनगर निवासी 50 वर्षीय महिला, 56 वर्षीय पुरूष, कांडई पौड़ी निवासी 67 वर्षीय पुरूष, डांडापानी पौड़ी निवासी 67 वर्षीय महिला, कांडई पौड़ी निवासी 57 वर्षीय महिला, श्रीकोट गंगनाली निवासी 38 वर्षीय पुरूष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों कोरोना जांच के लिए उक्त लोगों के सैंपल लिये थे।