सरकार की अनदेखी के कारण बेस अस्पताल बना रेफर सेंटर
-कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री से की जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुधारने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बेस अस्पताल कोटद्वार की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने हल्लाबोल किया। कहा कि तीन सौ बेड का अस्पताल सरकार की अनदेखी के चलते रेफर सेंटर बनकर रह गया है। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजते हुए जल्द से जल्द बेस अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है।
सोमवार को मुख्यमंत्री व बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र देते हुए यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में स्वास्थ्य विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली एवं स्वास्थ्य सेवाओं में भारी कमी का खामियाजा मरीजों और आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। कोटद्वार बेस अस्पताल में स्थानीय लोंगो के साथ पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मरीज ईलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी के कारण आज कोटद्वार बेस अस्पताल रेफर सेन्टर बन कर रह गया है। 300 बेड के अस्पताल में रिक्त पदों के सापेक्ष न तो नर्स है, न वार्ड बॉय है, न लैब टैक्निशियन है, न ही सर्जन है और न ही विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक है। वहीं डॉक्टरों की कमी के चलते अस्पताल प्रशासन के सामने कई ओपीडी का संचालन करना भी चुनौती बन चुका है। स्टाफ की कमी के बावजूद कोरोना काल में भर्ती किए गए आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया। जिससे हालात और भी ज्यादा बेकाबू हो गए हैं। इस मोके पर मनीष चौहान, प्रमोद रावत, आकाश नेगी, दीपक बिष्ट आदि मौजूद रहे।