बेस अस्पताल की लिफ्ट खराब, मरीज परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में मरीजों व उनके परिजनों की सहूलियत के लिए लगी लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने के कारण पिछले पांच दिन से खराब हो रखी है। इस कारण अस्पताल आने वाले गंभीर मरीजों सहित गर्भवती महिलाओं को परेशानी हो रही है। ऐसे मरीजों को लोग कंधे के सहारे पकड़ कर अस्पताल की सीढ़ियों से उतार कर नीचे ला रहे हैं। बेस अस्पताल में 4 लिफ्ट हैं।
राजकीय बेस अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के पास दो और ट्राम सेंटर वाली बिल्डिंग में भी दो लिफ्ट लगी है। इमरजेंसी वार्ड के पास लगी दोनों लिफ्टें काफी समय से खराब पड़ी हुई है। जिसकी वजह से मरीजों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। मंगलवार को अस्पताल आने वाले गंभीर मरीजों को लिफ्ट की सेवा नहीं मिल सकी। मंगलवार को भी लिफ्ट ठीक न होने की वजह से मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लिफ्ट खराब होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी अंकित ने बताया कि वह अपने बुर्जग रिश्तेदार का उपचार कराने अस्पताल आये थे, डॉक्टर को दिखाने के लिए दूसरे फ्लोर पर जाना था, लेकिन लिफ्ट खराब होने की वजह से उनको सीढ़ियों के सहारे दूसरी मंजिल पर जाना पड़ा। मंगलवार को बेस अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे पंकज ने बताया कि उनके पैर में बहुत दर्द हो रहा था, जिस कारण वह सीढ़िया नहीं चढ़ पा रहे थे। लेकिन अस्पताल की लिफ्ट खराब होने के कारण सीढ़ियों के सहारे ही ओपीडी में जाना पड़ा। बेस अस्पताल के प्रबंधक वीएस रावत ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड के पास लगी दोनों लिफ्टें तकनीकी खराबी आने के कारण पांच दिन से खराब हो रखी है। जल्द लिफ्ट को ठीक कर मरीजों को सेवा देना शुरू कर दिया जाएगा।