बेस अस्पताल कोटद्वार को कोरोना माहमारी से निपटने को वन मंत्री हरक सिंह ने दिए 25 लाख
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सोमवार को एक बेहतर कार्य फिर जुड़ गया है। सोमवार को स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कोटद्वार बेस अस्पताल को कोरोना माहमारी से निपटने के लिए 25 लाख रूपये की धनराशि विधायक निधि से प्रदान की है। कोटद्वार विधायक डॉ. रावत की इस पहल की स्थानीय जनता ने सराहना की है।
वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आये लोगों के उपचार में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी। आवश्यक कार्य करने और मेडिकल से जुड़े सामान की खरीदारी के लिए सोमवार को 25 लाख रूपये की धनराशि दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कोरोना संक्रमणकाल की इस घड़ी में फ्रंट लाइन वर्कर में तैनात मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी और टैक्निशियन स्टाफ को जनता के सहयोग की जरूरत है। कोविड मरीज का उपचार कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों का जनता मनोबल बढ़ाये। जिससे वह कोरोना मरीजों का बिना किसी परेशानी के साथ उपचार कर सके। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बेस अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ को लेकर गलत भ्रांतियां फैलाई जा रही है कि अस्पताल में बेड नही है, जो सरासर गलत है।