बेस अस्पताल श्रीकोट में रोगियों का होगा कोरोना एंटीजन टेस्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में इलाज के लिए पहुंचने वाले विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों का अब कोरोना एंटीजन टेस्ट होगा। एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट आधे घंटे में मिल जाती है, जिससे मरीजों का इलाज शुरू करने में विलंब भी नहीं होगा।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत ने कहा कि किसी गंभीर रोग से पीड़ित ऐसे रोगी का इलाज शुरू करने में विलंब नहीं हो, इसके लिए अब उसका एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। अभी ऐसे रोगियों का इलाज शुरू करने से पहले कोरोना महामारी को देखते हुए उनका आरटीपीसीआर टेस्ट होता है, जिसकी रिपोर्ट मिलने में आठ से दस घंटे लग जाते हैं। उन्होंने बताया कि एंटीजन किट एक-दो दिन में मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद यह जांच शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कंटेनमेंट जोन अथवा अन्य राज्यों से अपनी छुट्टी से वापस आने वाले बेस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और डॉक्टरों को भी पहले क्वारंटाइन किया जाता है और शंका होने पर उनकी कोरोना जांच भी कराई जाती है।