देहरादून। राजकीय एलटी समायोजित, पदोन्नत शिक्षक संघर्ष मंच के सदस्यों ने राजकीय शिक्षक संघ छोड़ने की चेतावनी दी है। मंच ने शिक्षक संघ पर उनकी एक सूत्रीय मांग को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है। मंच आज सोमवार से प्रस्तावित चॉक डाउन हड़ताल में उनकी मांग को शामिल नहीं किए जाने से नाराज हैं। राजकीय शिक्षक संघ आज सोमवार से प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा के खिलाफ चॉकडाउन हड़ताल शुरू करने जा रहा है। हालांकि भर्ती समर्थक शिक्षक पहले ही हड़ताल के खिलाफ उतर आए हैं। अब राजकीय एलटी समायोजित, पदोन्नति शिक्षक संघर्ष मंच के प्रांतीय अध्यक्ष दिग्म्बर फुलेरिया और महासचिव सुजान बुटोला ने राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष, महामंत्री को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि उनकी सिर्फ एक मांग रही है, लेकिन राजकीय शिक्षक संघ ने कभी भी इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। जबकि बेसिक से एलटी में नियुक्त सभी शिक्षक हमेशा राजकीय शिक्षक संघ के साथ समर्पित रहे हैं। मंच के सदस्य, राजकीय शिक्षक संघ के सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। लेकिन उनकी एक मांग को आज से प्रस्तावित हड़ताल में शामिल नहीं किया गया है। यह संघ के अन्य हितधारक सदस्यों के साथ न्याय नहीं है। मंच ने बैठक में तय किया कि 18 अगस्त को प्रस्तावित आंदोलन में प्रतिभाग तो करेंगे, लेकिन यदि वर्तमान प्रांतीय कार्यकारिणी के कार्यकाल में मंच की मांग पूरी नहीं होती है तो मंच के सभी सदस्य राजकीय शिक्षक संघ से इस्तीफा देने को मजबूर हो जाएंगे।