बीडीसी की बैठक में छाई रही मूलभूत समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखण्ड द्वारीखाल की प्रथम त्रैमासिक बैठक सीडीएस शहीद विपिन रावत सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल सहित अन्य मूलभूत समस्याएं छाई रही।
वार को ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम प्रधान सिमल्या ने सिमल्या सडक पर पुस्ता निर्माण, डोबरी के प्रधान ने मकानों के मुआवजे के भुगतान करने, च्वरा के प्रधान अर्जुन सिंह ने खजरीखाल-काण्डाखाल मोटर मार्ग के खस्ताहाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी ने द्वारीखाल-डाडामण्डी-दुगडडा सड़क निर्माण के खस्ताहाल होने पर सवाल उठाए। ग्राम प्रधान पाली शोभा नैथानी द्वारा गांव में पानी की समस्या व मस्टखाल में पानी की लीकेज, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी ने कलोडी एवं द्वारीखाल में पेयजल सुचारू रूप से न चलने पर सवाल उठाए। एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने सभी अधिकारियों को समस्याओं को एक हफ्ते के भीतर निराकरण कर लिखित रूप में खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में भलगांव डाडामण्डी प्रधान प्रभाकर डोबरियाल, भलगावं द्वारी सतीशचन्द्र, प्रधान जमेली नीलम देवी, प्रधान लंगूरी कमलेश्वरी देवी, रिंगवाडगांव मुन्नी देवी, तोली सीमा देवी, बल्ली उषा देवी, उतिण्डा सीमा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता रावत, प्रदीप कुकरेती, बिटटू बिष्ट, आराधना देवी, विक्रम सिंह, सहायक खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी आदि शामिल रहे।