टीसीजी व हेड हेरिटेज के नाम रहा बॉस्केटबॉल का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एनुअल ब्रिगेडियर हेड मेमोरियल इंटर स्कूल बास्केटवाल टूटर्नामेंट का समापन हो गया। इस दौरान प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टीसीजी पब्लिक स्कूल व हेड हेरिटेज एकेडमी के नाम रहा।
सोमवार को आयोजित फाइनल मुकाबले का शुभारंभ प्राइवेट स्कूल वेलफयर सोसाइटी के अध्यक्ष जय पाल रावत, उपाध्यक्ष करुनेश कुकरेती, चंद्र शेखर, जगमोहन सिंह नेगी, सौरभ नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्तओं ने खिलाड़ियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पहला बालक वर्ग सेमीफाइनल मुकाबला हेड हेरिटेज एकेडमी व गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें 50-08 से हेरिटेज विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सेंट जोसफ कावेंट स्कूल व टीसीजी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें 12-11 से सेंट जोसफ कावेंट स्कूल विजेता रहा। बालिका वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला हेड हेरिटेज एकेडमी ने सेंट जोसफ कावेंट स्कूल को 24-03 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में टीसीजी पब्लिक स्कूल ने डीएवी पब्लिक स्कूल को 43-08 से हराया। बालिका वर्ग फाइनल मुकाबले में टीसीजी पब्लिक स्कूल ने हेड हेरिटेज एकेडमी को हराया। जबकि, बालक वर्ग में हेड हेरिटेज एकेडमी ने सेंट जोसफ कावेंट स्कूल को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. रुपमाला सिंह, कुंवर अजय सिंह, अनीता सिंह, विवेक ध्यानी आदि मौजूद रहे।