जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद में कुल 2302 वन पंचायते हैं, जिनमें 1662 पर चुनाव पूर्ण हो गये हैं, जबकि 640 शेष वन पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। वहीं 2302 वन पंचायतों में से 1564 वन पंचायतों का बस्ता हस्तांरण की कार्यवाही पूर्ण हो गई है। एनआईसी कक्ष में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में वन पंचायत संबंधित बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां चुनाव होना है वहां समय पर चुनाव की कार्यवाही पूर्ण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जो वन पंचायतें धरातल पर हैं और उनके अभिलेख नहीं मिल पा रहे हैं या अभिलेख हैं और वन पंचायतें नहीं हैं, ऐसे वन पंचायतों का उपजिलाधिकारी निरीक्षण कर उक्त वन पंचायतों में रेवन्यू की भूमि सम्मिलित है या नहीं उसकी रिपोर्ट 25 दिसम्बर तक प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिन वन पंचायतों में बस्ता हस्तांतरण तथा चुनाव की प्रक्रिया शेष रह गई है वहां निर्धारित तिथि के अनुरूप कार्यवाही जल्द पूर्ण करें। कहा कि जिन वन पंचायतों का विलोपन होना है उसकी कार्यवाही भी पूर्ण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर डीएफओ मुकेश कुमार, उपजिलाधिकारी संदीप कुमार सहित वीसी के माध्यम से उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, पौड़ी आकाश जोशी, लैंसडौन स्म्रता परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।