ऋषिकेश। हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे के किनारों की घेरबाड़ के खिलाफ मंगलवार को एनएच पीडब्ल्यूडी की जेसीबी चली। इस दौरान विभागीय टीम ने पुलिस और प्रशासन के साथ तीन दर्जन अतिक्रमण हटाए। ध्वस्तीकरण से बचने के लिए कई अतिक्रमणकारी खुद ही हाईवे किनारे सामान समेटते दिखे। कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते उनकी एक नहीं चली। मंगलवार सुबह एनएच पीडब्ल्यूडी की टीम ने कार्रवाई की शुरूआत नेपालीफार्म से की। यहां से अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए टीम श्यामपुर पुलिस चौकी पास पहुंची। हाईवे किनारे टीनशेड और झोपड़ीनुमा निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। जेसीबी के पहुंचने से पहले कई अतिक्रमणकारी खुद ही सामान हटाते हुए दिखे। नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में चली कार्रवाई के दौरान 36 अतिक्रमण टीम ने पहले दिए हटाए। अब बुधवार को भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई होगी। सहायक अभियंता मनोज राठौर ने बताया कि 81 से ज्यादा अतिक्रमण चिन्हित हैं। इनमें स्थायी और स्थायी अतिक्रमण शामिल हैं। पूर्व में अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी के माध्यम से चेतावनी भी जारी की गई थी, लेकिन कई लोग नहीं माने, जिसके चलते पुलिस बल के साथ जेसीबी से कार्रवाई करनी पड़ी। बताया कि एनएच किनारे की घेरबाड़ से न सिर्फ पैदल आवागमन में लोगों को दिक्कतें पेश आ रही थीं, बल्कि हादसों का खतरा भी बना हुआ था।